भोपाल। मध्यप्रदेश में आगामी समय में होने वाले तीन विधानसभा और एक लोकसभा क्षेत्र के उप चुनावों की तारीखों का ऐलान भले न हुआ हो, मगर सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी ने इन उप चुनावों की तैयारियां तेज कर दी है, संगठन ने पूरा ध्यान देने के साथ इन उपचुनावों क्षेत्रों में सक्रियता भी बढ़ाना शुरू कर दिया है, प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी इन क्षेत्रों का दौरा शुरू करने वाले हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
राज्य में आगामी समय में पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा क्षेत्रों के अलावा खंडवा लोकसभा क्षेत्र में उप चुनाव होने वाले हैं, इन चुनावों से राज्य केंद्र की सरकार पर तो कोई असर नहीं पड़ेगा, मगर राज्य में सियासी माहौल जरूर बनेगा और इसका असर इन उप चुनाव के बाद संभावित नगरीय निकाय और पंचायतों के चुनाव पर पड़ना तय माना जा रहा है.
बीजेपी नेताओं को दी उप-चुनाव की जिम्मेदारी
आगामी समय में राज्य में जिन चार क्षेत्रों में उप-चुनाव प्रस्तावित है उनमें से रैगांव विधानसभा और खंडवा लेाकसभा क्षेत्र पर भाजपा का कब्जा था तो पृथ्वीपुर व जोबट विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के पास थे ,भाजपा इन उपचुनावों को गंभीरता से ले रही है, इसके संकेत पार्टी ने पहले ही दे दिए हैं.
तीनों विधानसभा क्षेत्रों की दी गई जिम्मेदारी
क्योंकि खंडवा लोकसभा क्षेत्र के हर विधानसभा क्षेत्र में पदाधिकारियों के साथ मंत्रियों की भी तैनाती की गई है, इसके अलावा अन्य तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मंत्री और संगठन के लोगों को जवाबदारी सौंपी गई है, उप-चुनाव की जिम्मेदारी जिन नेताओं पर सौंपी गई है, उन्हें भी अपनी क्षमता को साबित करना होगा.