भोपाल।पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने आरिफ मसूद की बर्खास्तगी की मांग करते हुए कांग्रेस कार्यालय का घेराव किया. सुरेंद्र नाथ सिंह ने कहा कि, जिस तरीके से कांग्रेस विधायक देश में राम मंदिर का विरोध करते हैं, धारा 370 हटाए जाने का विरोध करते हैं. नागरिकता संसोधन एक्ट का विरोध करते हैं. इसके बाद उन्होंने विधायक रहने का कोई अधिकार नहीं है.
कांग्रेस विधायक के बयान पर हमलावर हुई बीजेपी, आरिफ मसूद को बर्खास्त करने की मांग - सुरेंद्र नाथ सिंह
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के नागरिकता संसोधन विधेयक पर दिए गए बयान के बाद प्रदेश की सियासत गर्म हो गई है. बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ सिंह ने राजधानी भोपाल में प्रदेश कांग्रेस का कार्यालय का घेराव करते हुए आरिफ मसूद को बर्खास्त करने की मांग की है.
बता दे कि पूर्व विधायक सुरेंद्रनाथ भोपाल की मध्य विधानसभा सीट से विधायक रहे हैं. लेकिन इस बार के चुनाव में उन्हें कांग्रेस के आरिफ मसूद से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से लगातार पूर्व विधायक मौजूदा विधायक के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते चले आ रहे हैं. हाल ही में जिस तरीके से मध्य क्षेत्र के विधायक आरिफ मसूद ने प्रदेश में एनआरसी लागू करने का विरोध करते हुए कहा था कि, यदि सरकार ऐसा करती है तो वो विधानसभा के सदस्य नहीं रहेंगे. सुरेंद्र नाथ सिंह ने उनके इसी बयान पर आपत्ति जताई है.
सुरेंद्र नाथ का आरोप है कि जब इस तरीके की देश विरोधी बातें करने वाले विधायक कांग्रेस पार्टी के हैं. लेकिन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं, कांग्रेस विधायक के इस बायन पर सुरेंद्र नाथ ने अपने समर्थकों के साथ प्रदेश कांग्रेस कार्यालय का घेराव भी किया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने घंटों तक कांग्रेस पार्टी के ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया.