भोपाल। बीजेपी की लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक 15 मार्च को बीजेपी मुख्यालय में आयोजित की जाएगी. इस बैठक में सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी.
लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की अहम बैठक, चुनावी तैयारियों को लेकर होगी चर्चा - elections
बीजेपी की लोकसभा चुनाव संचालन समिति की बैठक 15 मार्च को आयोजित होने जा रही हैं. इस बैठक में सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.
बीजेपी की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की जाएगी. इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेता आगामी चुनाव के मद्देनजर अहम फैसले ले सकते हैं. बीजेपी प्रवक्ता राजो मालवीय ने बताया कि बैठक में चुनावी तैयारियों में कमी और सुधार को लेकर भी चर्चा की जाएगी. चुनाव के मद्देनजर भेजे गए कार्यक्रमों के आयोजनों को लेकर भी चर्चा होगी.
चुनाव संचालन समिति की बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, थावरचंद गहलोत, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और चुनाव प्रभारी स्वतंत्र देव समेत पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे.