भोपाल।मध्य प्रदेश की चार सीटों पर हुए उपचुनावों का रिजल्ट आज घोषित हो जाएगा. शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने काफी बढ़त बना ली है. काउंटिंग में कांग्रेस लगातार पिछड़ती जा रही है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इससे पता चल रहा है कि जनता का आशीर्वाद बीेजेपी के साथ है. वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया था. जिसपर सीएम ने कहा कि कांग्रेस पराजय से पहले भूमिका बनाने की कोशिश कर रही है.
बीजेपी को मिली आदिवासियों की स्वीकृति : CM
कांग्रेस पर निशाना और आदिवासी वर्ग को साधते हुए सीएम शिवराज ने कहा, 'उपचुनाव की मतगणना जारी है, जो परिणाम आ रहे हैं वे भाजपा के लिए सुखद हैं. आदिवासी भाई-बहनो में प्रचार-प्रसार किया गया था कि भाजपा आदिवासी विरोधी है. हमने योजनाएं बनाई और उनके (आदिवासियों) सामने रखी. हमने जो योजनाएं बनाई उसकी स्वीकृति परिणामों में मिल रही है'.