मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर लगाया प्याज घोटाले का आरोप, बीजेपी का पलटवार, कहा-अनर्गल आरोप

देशभर में प्याज की कीमत लगाता बढ़ती जा रही है. जिस पर कांग्रेस ने बीजेपी पर प्याज घोटाला करने का आरोप लगाया. कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस के पास अनर्गल आरोप लगाने के अलावा कोई काम नहीं है.

राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी विधायक
राजेंद्र शुक्ल, बीजेपी विधायक

By

Published : Dec 1, 2019, 4:20 AM IST

भोपाल। देशभर में प्याज की बढ़ती कीमतो से आम आदमी परेशान हैं. तो प्याज पर सियासत भी जमकर हो रही है. कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर प्याज के मामले में घोटाला करने का आरोप लगाया है. जिस पर पलटवार करते हुए बीजेपी और विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि कांग्रेस के पास अर्नगल आरोप लगाने के अलावा दूसरा कोई काम नहीं है.

प्याज पर सियासत

पूर्व मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि केंद्र में बीजेपी के सरकार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरी पारदर्शिता के साथ काम कर रही है. कांग्रेस केवल अनर्गल आरोप लगाती रही है. मामला चाहे कोई भी रहा हो. राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि प्याज की बढ़ती कीमतें चिंता का विषय है लेकिन कांग्रेस उसकी जड़ में जाने की बजाए केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है.

दरअसल, केंद्रीय खाद्य मंत्री रामविलास पासवान का कहना था कि सरकारी स्टोरेज में करीब 32 हजार मीट्रिक टन पर प्याज सड़ गई है. जिसके चलते देशभर में प्याज के दाम बढ़ रहे हैं. उनके इसी बयान को आधार बनाते हुए कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर प्याज घोटाले का आरोप लगाया है. कांग्रेस का आरोप है कि प्याज के नाम पर सरकार ने घोटाला किया है और आम जनता महंगाई की मार झेलने को मजबूर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details