मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

प्रकाश झा की चुप्पी पर सवाल उठाने को लेकर आमने-सामने बीजेपी-कांग्रेस, भाजपा ने दिग्विजय को घेरा - aashram season 3

एमपी के भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामें पर सियासत तेज होती जा रही है. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने तो प्रकाश झा की चुप्पी पर सवाल खड़े किये तो भाजपा ने दिग्विजय सिंह का नेतृत्व करने वाले को मुसोलिनी का वंशज बता डाला. बजरंग दल ने वेब सीरीज के नाम पर आपत्ति दर्ज कराई साथ ही प्रकाश झा से नाम बदलने की मांग की. साथ ही इसकी स्क्रिप्ट पर भी सवाल उठाए हैं.

Digvijay raised questions on Prakash Jha's silence
प्रकाश झा की चुप्पी पर दिग्विजय ने उठाए सवाल

By

Published : Oct 26, 2021, 7:31 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में वेब सीरीज आश्रम-3 की शूटिंग के दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हंगामें पर सियासत तेज होती जा रही है. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने तो प्रकाश झा की चुप्पी पर ही सवाल खड़े कर दिए हैं, तो भाजपा ने दिग्विजय सिंह का नेतृत्व करने वाले को मुसोलिनी का वंशज बता डाला. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है, प्रकाश झा की चुप्पी समझ नहीं आ रही है. मैं पास्टर मार्टिन नीमोलर की हिटलर की जर्मनी में लिखी कविता अगले ट्वीट में शेयर कर रहा हूं, अवश्य देखें.

ट्विटर वार पर आई सियासत

दिग्विजय सिंह ने इस कविता के जरिए प्रकाश झा से कहा है कि यह फासीवादी विचारधारा से जुड़े लोग हैं जो किसी को नहीं छोड़ेंगे. दिग्विजय सिंह के ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा के प्रवक्ता डॉ. हितेश वाजपेयी ने कहा, आप मुसोलिनी के वंशजों के नेतृत्व में चल रहे हैं और हम गांधी के हिन्दुत्व को बचाने का प्रयास कर रहे हैं. आप हिटलर और ओसामा के साथ हैं हम वीर शिवाजी और सावरकर के वंशज हैं. अन्तर साफ है, इसलिए कांग्रेस 'साफ' हो गयी है. ज्ञात हो कि बीते दिनों बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भोपाल के पुरानी जेल क्षेत्र में चल रही वेब सीरीज की शूटिंग का विरोध व हंगामा किया था. तब प्रकाश झा पर स्याही भी फेंकी गई और वाहनों में तोड़फोड़ की गई.

वेब सीरीज 'आश्रम-3' शूटिंग विवाद के दौरान बजरंग दल के हंगामे पर हमलावर हुई कांग्रेस



'आश्रम-3' के नाम पर है बजरंग दल को आपत्ति

बजरंग दल ने वेब सीरीज के नाम पर आपत्ति दर्ज कराई साथ ही प्रकाश झा से नाम बदलने की मांग की. इसकी स्क्रिप्ट पर भी सवाल उठे हैं. वहीं राज्य के गृहमंत्री डा नरोत्तम मिश्रा भी कहा चुके हैं कि आश्रम-तीन की शूटिंग के विवाद के बाद हम एक स्थाई गाइड लाइन जारी करने वाले हैं. अगर आपत्तिजनक कोई सीन है, किसी धर्म की भावना को आहत करने वाले सीन अगर हैं, तो वह स्टोरी पहले प्रशासन को दें. उन्होंने आगे कहा, अब शूटिंग से पहले जिला प्रशासन को स्क्रिप्ट दिखानी होगी और उस पर अनुमति मिलने के बाद ही शूटिंग की जा सकेगी.

इनपुट - आईएएनएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details