भोपाल। बीजेपी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. बीजेपी मीडिया सेल के प्रदेश संयोजक शिवराज सिंह डाबी ने दिग्विजय सिंह पर उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है. डाबी का आरोप है दिग्विजय सिंह ने अपने ट्वीटर अकाउंट से दिनभर में 5 ट्वीट करके उनकी छवि बिगाड़ने के प्रयास किया है.
बीजेपी नेता ने क्राइम ब्रांच से की दिग्विजय सिंह की शिकायत, दुष्प्रचार का लगाया आरोप
बीजेपी मीडिया सेल के प्रभारी शिवराज डाबी ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के खिलाफ क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई है. उनका आरोप है कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीटर पर उनके खिलाफ ट्वीट कर दुष्प्रचार किया है. ताकि उनकी छवि खराब की जा सके.
बीजेपी नेता शिवराज डाबी ने शिकायत दर्ज कराते हुए दिग्विजय पर आरोप लगाया कि उन्होंने मुझे एफबीआई का इंडियन साइबर फगिटिव कहा है, जबकि मेरे खिलाफ अमेरिका की किसी भी न्यायालय में कोई मामला विचाराधीन नहीं है, ना ही वर्तमान में कोई अमेरिका एजेंसी मेरे खिलाफ किसी तरह की जांच कर रही है, बावजूद इसके दिग्विजय सिंह ने उनकी और उनके परिवार की छवि खराब करने की कोशिश की है.
बता दे कि दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए शिवराज डाबी को अमेरिकी जांच एजेंसी का FBI का इंडियन साइबर फगिटिव बताया था. जिसके बाद से ही यह मामला गर्माया हुआ है. बीजेपी नेता ने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच से की है.