भोपाल। बीजेपी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कर उनके नामांकन को खारिज करने की मांग की है. बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रजेश लुनावत ने कमलनाथ पर चुनाव आयोग को झूठा शपथ पत्र देने का आरोप लगाया है. लुनावत ने दस्तावेज दिखाते हुए कहा कि, कमलनाथ ने नामांकन के दौरान अपने ऊपर दर्ज मामले की जानकारी छुपाई है.
लुनावत का कहना है कि सीएम कमलनाथ पर भोपाल के श्यामला हिल्स थाने में व्यापमं मामले में भ्रामक जानकारी देने का मामला दर्ज है. बीजेपी ने छिंदवाडा कलेक्टर पर भी आरोप लगाते हुए कहा, कि इसकी शिकायत छिंदवाड़ा कलेक्टर से भी की गई है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई, उन्होंने कहा कि कलेक्टर सीएम के एजेंट की तरह कार्य कर रहे हैं.
व्यापमं मामले में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके व्यापमं मामले में जो जानकरी दी थी, उस पर कोर्ट ने सभी नेताओं पर भ्रामक जानकारी के आरोप में श्यामला हिल्स पुलिस को मामला दर्ज करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद दिग्विजय सिंह, प्रशांत पांडे, ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ श्यामला हिल्स थाने में मामला दर्ज हुआ था, हालांकि कांग्रेस का कहना है कि इस मामले में चुनाव आयोग जो जानकरी मांगेगा हम देने को तैयार हैं, क्योंकि हमने किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं छुपाई है.
निर्वाचन कार्यालय के बाहर ब्रजेंद्र लुनावत
अब देखना यह की बीजपी की शिकायत पर चुनाव आयोग क्या कार्रवाई करता है. हालांकि बीजेपी ने साक्ष्य के तौर पर व्यापमं मामले में कोर्ट का आदेश, श्यामला हिल्स थाने में दर्ज एफआईआर की कॉपी और साथ ही मुख्यमंत्री कमलनाथ के नामांकन के दौरान दिए गए शपथ पत्र की कॉपी भी चुनाव आयोग सौंपी है.