मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

विकास वीरानी बने भाजपा जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - mp

विधानसभा चुनाव में मिली हार से सबक लेते हुए बीजेपी ने संगठन को मजबूत करने के लिए कदम बढ़ाया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन सुहास भगत ने बड़ा निर्णय लेते हुए लंबे समय से जिला अध्यक्ष का पदभार संभाल रहे 11 पदाधिकारियों को बदल दिया है. इसी के चलते भोपाल में जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी विकास वीरानी को दी है. गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में वीरानी का जमकर स्वागत किया गया.

विकास वीरानी, जिलाध्यक्ष भोपाल

By

Published : Feb 14, 2019, 11:14 PM IST

भोपाल। बीजेपी के 11 जिला अध्यक्षों को बदले जाने के बाद गुरुवार भोपाल जिले के नए अध्यक्ष विकास वीरानी ने पदभार ग्रहण किया. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने वीरानी का मुख्यालय में जोरदार स्वागत किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने नए जिलाध्यक्ष को पदभार ग्रहण करवाया.

इस मौके पर नये जिलाध्यक्ष बने विकास विरानी ने कहा कि पार्टी ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है और वह इस जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करेंगे, उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ता तैयार हैं और आने वाले दिनों में जिले में कई सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें कार्यकर्ता जमकर मेहनत करेंगे.

प्रदेश कार्यालय पर नये जिलाध्यक्ष का स्वागत

बता दें कि नए जिलाध्यक्ष विकास वीरानी इससे पहले पूर्व जिला अध्यक्ष सुरेंद्र नाथ सिंह के विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी रहे हैं और लंबे समय से सुरेंद्र नाथ सिंह के साथ ही क्षेत्र में काम किया है. इसके अलावा कुछ समय के लिये विकास जनशक्ति पार्टी में भी शामिल हो गए थे और डंपर घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ मोर्चा खोला था. हालांकि, इसके बाद वीरानी फिर बीजेपी में शामिल हुए और बीजेपी के लिए काम करने लगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details