सीएम कमलनाथ विभागों की लेंगे समीक्षा बैठक, पुलिस करेगी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के घर पहुंचे विवादित लेटर की जांच - साध्वी प्रज्ञा ठाकुर
भोपाल में आज सीएम कमलनाथ विभागों की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके अलावा बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के घर पहुंचे विवादित लेटर की जांच करेगी पुलिस. अतिथि विद्वानों की हड़ताल का आज 36 वां दिन है जिस पर भी सभी की नजर रहेगी.
भोपाल आज
भोपाल। सीएम कमलनाथ आज दिनभर भोपाल में मौजूद रहेंगे. सीएम आज मंत्रालय में रहेंगे जहां वे अधिकारियों के साथ कई विभागों की समीक्षा बैठक लेंगे और कामकाज पर चर्चा करेंगे.
- वहीं भोपाल से बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर के घर देर रात पहुंचे एक लेटर ने सनसनी फैला दी. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने आरोप लगाया है कि जो लेटर आया उसमें उर्दू के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है. जिसके बाद उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. इस पूरे मामले में आज भोपाल पुलिस जांच करेगी.
- तीसरी बड़ी खबर अतिथि विद्वानों से जुड़ी हुई है. अतिथि विद्वान पिछले 36 दिन से हड़ताल पर बैठे हुए हैं. आज भी वे हड़ताल पर रहेंगे. विपक्ष इन शिक्षकों की हड़ताल को पहले ही समर्थन दे चुका है.