मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal Street Dogs Attack 7 साल की मासूम पर टूट पड़े कुत्ते, कर दिया ऐसा हाल, मंत्री सारंग और महापौर ने जाना हालचाल - मंत्री सारंग पहुंचे हमीदिया अस्पताल

भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र में 7 साल की मासूम बच्ची पर स्ट्रीट डॉग ने अटैक कर दिया. जिससे उसकी आंख पर चोट आई है. हमीदिया अस्पताल में भर्ती बच्ची से चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय ने मुलाकात की और हालचाल जाना. मंत्री ने डॉक्टरों को निर्देश दिये कि बच्ची के इलाज में बेहतर से बेहतर व्यवस्था की जाए. Bhopal Street Dogs Attacked Girl, Bhopal Street Dog Terror

Bhopal Street Dogs Attacked Girl
7 साल की मासूम को कुत्तों ने किया घायल

By

Published : Aug 18, 2022, 10:41 AM IST

Updated : Aug 18, 2022, 1:04 PM IST

भोपाल।राजधानी भोपाल में एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. जहां घर के बाहर खेल रही 7 साल की मासूम बच्ची को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बना लिया. इस हमले में बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई है. उसकी आंख पर चोट आई है. उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं घायल मासूम का हालचाल जानने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय हमीदिया अस्पताल पहुंचे. (Bhopal Girl attacked by Street Gogs)

आंखों में आई चोट:भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. आए दिन कुत्ते बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला कोलार क्षेत्र से आया है. यहां 7 साल की एक मासूम सुहानी पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. उसकी आंख पर चोट आई है. सुहानी अपने घर के बाहर जा रही थी तभी स्ट्रीट डॉग उसके पीछे पड़ गए. बच्ची कुछ समझ पाती इसके पहले ही कुत्तों ने उसे खरोच दिया. चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग आए और कुत्तों को भगाया. बच्ची को तुरंत ही पास के प्राइवेट अस्पताल में ले जाया गया जहां स्थानीय लोग और जनप्रतिनिधियों के पहुंचने के बाद उसे हमीदिया अस्पताल भेजा गया. बच्चे की आंख पर चोट आई है.जिसको डॉक्टरों ने ठीक करने की कोशिश की है. उसकी पलक आदि बचाई जा सके ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं. Bhopal Street Dog Attacked

आवारा कुत्तों का आतंक! धार में तीन साल की बच्ची को कुत्तों के झुंड ने नोच डाला, मौत

विश्वास सारंग और महापौर मालती पहुंची हमीदिया अस्पताल: इस घटना की जानकारी मिलते ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और महापौर मालती राय हमीदिया अस्पताल पहुंचे. उन्होंने हॉस्पिटल में बच्ची के माता-पिता से बातचीत कर ढांढस बांधते हुए हर संभव मदद का वादा किया. डॉक्टरों से भी बच्ची की स्थिति समझी. मंत्री विश्वास सांरग ने बेहतर इलाज को लेकर डॉक्टर्स को निर्देश दिए है. सारंग ने कहा कि ऐसी घटनाएं ना हो उसको लेकर ठोस कदम उठाने की जरूरत है. बच्ची के इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.

(Bhopal Street Dogs Attacked girl) (Vishwas sarang Malti Rai reached Hamidia Hospital)

Last Updated : Aug 18, 2022, 1:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details