मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Bhopal NIA Action: भोपाल में JMB के 2 आतंकी गिरफ्तार, हाईटेक सॉफ्टवेयर से बांट रहे थे जेहादी साहित्य - Raid In Aishbagh Bhopal

एनआइए (National Investigation Agency) की टीम ने रविवार की रात मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी से जमात-ए-मुजाहिदीन बांग्लादेश (जेएमबी JMB) के 2 और संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. (Bhopal 2 Suspected Terrorists Arrested) दोनों आतंकी करीब सालभर से यहां रह रहे थे. इसी वर्ष मार्च में ऐशबाग में हुई छापेमारी (Raid In Aishbagh Bhopal) के दौरान दोनों भूमिगत हो गए थे. इन पर इंटरनेट मीडिया के माध्यम से जेहादी साहित्य परोसने का आरोप है. (Allegation Of Serving Jihadi Literature From Internet Media) (Bhopal NIA)

Bhopal NIA 2 Suspected Terrorists Arrested
भोपाल में JMB के 2 आतंकी गिरफ्तार

By

Published : Aug 9, 2022, 9:17 AM IST

भोपाल। राजधानी में कुछ माह पहले 4 आंतकियों के पकड़े जाने के बाद एनआईए ने 2 और आतंकियों को गिरफ्तार किया है. (Bhopal NIA 2 Suspected Terrorists Arrested) यह दोनों आतंकी को भोपाल के ईटखेडी इलाके से देर रात गिरफ्तार किए गए हैं. यह दोनों बांग्लादेशी आतंकी खास सॉफ्टवेयर की मदद से युवाओं को ऑनलाइन जिहादी सामग्री उपलब्ध कराते थे. पकड़े गए दोनों आतंकियों की पहचान हमीदुल्लाह उर्फ राजू गाजी उर्फ मुफाकिर उर्फ सामिद अली मियान उर्फ तल्हा और मोहम्मद सदाकत हुसैन उर्फ अबीदुल्लाह के रूप में हुई हैं. दोनों आलमी जब्लीगी इज्तिमा में शामिल होने भोपाल आए थे, लेकिन बाद में लौटकर नहीं गए. (National Investigation Agency) (Allegation Of Serving Jihadi Literature From Internet Media) (Bhopal NIA)

ऑनलाइन सॉफ्टवेयर से पहुंचाते थे धार्मिक साहित्य:एनआईए की पूछताछ में पता चला है कि पकड़े गए आतंकी एक विशेष सॉफ्टवेयर की मदद से युवाओं को जेहादी सामग्री उपलब्ध कराते थे. यह ऐसा सॉफ्टवेयर है, जिसे आसानी से नहीं पकड़ा जा सकता और ना ही आम जांच एजेंसियां इसे पकड़ सकती हैं. बताया जाता है कि एनआईए द्वारा पिछले दिनों की गई कार्रवाई के दौरान इसकी लिंक मिली थी. इसके बाद एक के बाद एक कड़ियां जोड़कर टीम इन आतंकियों तक पहुंच सकी. (Bhopal 2 Suspected Terrorists Arrested)

NIA ने इंदौर से युवक को किया गिरफ्तार, बंगाल बम बलास्ट में शामिल होने का आरोप

अब तक 7 आरोपी गिरफ्तार: एनआईए इन दोनों आतंकियों से पूछताछ कर रही है. पता लगाया जा रहा है कि भोपाल आने के बाद से करीब 1 साल से यह कितने लोगों के संपर्क में थे और इनको स्थानीय स्तर पर कहां से मदद मिली. गौरतलब है कि एनआईए ने इस साल मार्च माह में भोपाल के ऐशबाग इलाके से बांग्लादेश के आतंकी संगठन से जुड़े आतंकियों को दबोचा था. इनको मिलाकर इस संगठन से जुड़े अभी तक 7 आतंकियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. मामले की जांच खुद एनआईए कर रही है. (Bhopal NIA)

ABOUT THE AUTHOR

...view details