भोपाल।भोपाल में दुर्गा विसर्जन चल समारोह के दौरान हुए हिट एंड रन मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन यह पहला मौका नहीं है जब प्रदेश में इस तरह की घटना सामने आई हो. इससे पहले भी हिट एंड रन के कई मामले सामने आ चुके हैं. लगातार बढ़ती ऐसी घटनाएं चिंता का विषय है. शासन-प्रशासन को हिट एंड रन केस पर लगाम कसने के लिए कोई पहल करने की जरूरत है.
पिछले दिनों सामने आए कुछ गंभीर मामले
1. टक्कर के बाद 1 किमी तक घिसटा युवक
बड़वानी जिले के अंजड़ से मंडवाड़ा के बीच 2 अक्टूबर की रात एक अज्ञात कार चालक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी थी. बाइक सवार युवक रवि कुमावत अपनी मामी के साथ गांव लौट रहा था. तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में महिला नीचे गिर गई, जबकि युवक बाइक सहित कार के साथ घिसटता हुआ चला गया. इस दौरान युवक करीब एक किलोमीटर दूर जाकर मिला. हादसे में युवक को गंभीर चोटें आई थीं.
2. हिट एंड रन केस में गई पुलिस अधिकारी की जान
भोपाल में इससे पहले भी हिट एंड रन का दर्दनाक मामला सामने आया था. 1 जुलाई को हादसे में एक युवा पुलिस अधिकारी की जान चली गई. घटना रात 10.45 बजे की थी. हनुमानगंज थाने में पदस्थ एसआई सुधीर मांझी अपने घर चूना भट्टी स्थित परस्पर काॅलोनी लौट रहे थे. वह जैसे ही एकांत पार्क के पास पहुंची, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर कार दी. हादसे के बाद कार चालक पुलिस अधिकारी को घायल अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया. इस दौरान SI ने दम तोड़ दिया. वहीं जांच में आरोपी एक बिल्डर का बेटा निकला है.