भोपाल।मध्यप्रदेश में अब जंगल की सैर करने के लिए लोगों को दोगुना शुल्क देना होगा. प्रदेश में वन विभाग ने जंगल सफारी के शुल्क को लेकर एक नया फैसला लिया है. जिसके अनुसार अब भारतीय सैलानियों के अलावा विदेशी सैलानियों को भी जंगल सफारी के लिए पहले से लगभग दोगुना पैसा देना पड़ेगा. वन विभाग ने वन्यप्राणी पर्यटन के लिए प्रीमियम दिन तय कर दिए हैं. यदि कोई पर्यटक इन प्रीमियम दिनों में टाईगर रिजर्व में कोर क्षेत्र में भ्रमण करता है, तो उसे दोगुनी कीमत चुकानी होगी.
वन विभाग ने तय किए प्रीमियम दिन
मध्य प्रदेश टाईगर रिजर्व में अब कोर क्षेत्र या बफर जोन में जंगल सफारी करना थोड़ा महंगा पड़ेगा. दरअसल मध्यप्रदेश के वन विभाग के वन्य प्राणी विभाग ने अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर 2021 में टोटल 46 प्रीमियम दिन तय किए हैं. इन दिनों में कोर एरिया में जंगल सफारी करने के लिए आपको अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा. इसी प्रकार आने वाले साल 2022 में जनवरी से जून तक इस तरह के प्रीमियम दिनों में जंगल सफारी के लिए भारतीय पर्यटकों को 1500 की जगह लगभग 2400 का शुल्क चुकाना पड़ेगा. वहीं विदेशी पर्यटकों को इसके लिए लगभग 4800 का भुगतान करना पड़ेगा.
इसके साथ ही जिप्सी के सिंगल सीट का किराया भी डबल कर दिया गया है. क्योंकि बारिश के बाद अक्टूबर माह से प्रदेश के सभी टाईगर रिजर्व पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे. देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी काफी पर्यटक वाइल्ड लाइफ सेंचुरी देखने के लिए मध्यप्रदेश आते हैं. ऐसे में प्रीमियम दिनों मैं जंगल सफारी के दामों में वृद्धि की गई है.
Indore के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड, 56 दुकान और सराफा चौपाटी को मिला सबसे क्लीन स्ट्रीट फूड हब का दर्जा
क्या है प्रीमियम दिन ?
वन विभाग ने उन दिनों को चिन्हित किया है जोकि अवकाश के दिन पड़ रहे हैं. खासकर दशहरे, दीपावली की छुट्टियां और नए साल के आगे-पीछे की तारीखों में प्रीमियम दिन तय किए गए हैं. इस दौरान काफी संख्या में पर्यटक टाईगर रिजर्व और नेशनल पार्क घूमने के लिए आते हैं. इन प्रीमियम दिनों में अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ होती है. जिसके चलते इन दिनों में जंगल सफारी के रेट बढ़ाए गए हैं.