भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता उमा भारती ने अपने नशा मुक्ति अभियान के तहत गांधी जयंती पर भोपाल के कर्फ्यू वाली माता मंदिर से मिंटू हाल तक पैदल यात्रा की. इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर प्रदेश में नशा मुक्ति का अपना संकल्प दोहराया. उमा भारती ने इस दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की एक तरफ तारीफ की. वहीं दूसरी तरफ नई शराब नीति को लेकर उन पर निशाना भी साधा. उमा भारती ने चेतावनी भी दी कि मार्च माह में आने वाली नई शराब नीति का इंतजार करेंगी कि उसमें हमारे सभी सुझाव माने गए हैं या नहीं. (bhopal uma bharti on road against drugs)
नशे के खिलाफ सड़क पर उतरीं उमा भारती पिछली नीति में नहीं माने थे हमारे सुझावः पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने नशा मुक्ति अभियान के तहत रविवार को पुराने भोपाल की कर्फ्यू वाली माता मंदिर में मैया के दर्शन कर नशा मुक्ति अभियान के तहत पैदल यात्रा शुरू की जो बुधवारा चौराहा होते हुए नीलम पार्क पहुंची. नीलम पार्क पर लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि मध्य प्रदेश की कई योजनाओं को दूसरे राज्यों में भी लागू किया गया है. इसलिए मैंने मुख्यमंत्री शिवराज से यह कहा है कि वे शराब को लेकर भी ऐसी नियंत्रित शराब नीति बनाएं जिसे दूसरे राज्य अपनाएं. मेरे नशा मुक्ति अभियान को खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आगे बढ़कर कर रहे हैं. उन्होंने रविवार को लाल परेड ग्राउंड पर कार्यक्रम किया है. उमा भारती ने कहा कि राम, गंगा, तिरंगा के बाद अब नशा मुक्ति की बात आई है. इसको लेकर भी हम सफल होंगे. (bhopal warned Shivraj government through padyatra)
MP: शराबबंदी पर उमा भारती के कड़े तेवर, पहले दुकान पर पत्थर अब गोबर फेंककर जताया विरोध
गाय, गंगा और महिला सम्मान के लिए शीश कटा लूंगीः उमा भारती ने कहा कि आगे जरूरत होगी तो गाय, गंगा और महिला के सम्मान के लिए अपना शीश भी काट कर चढ़ा दूंगी. कोरोना के बाद मैंने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध किया था कि सभी धार्मिक स्थलों और स्कूल कॉलेजों के पास शराब की दुकान ना खोली जाए. इसको लेकर मैंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भी अपील की थी. इसके बाद जब नई शराब नीति लागू हुई तो स्कूल कॉलेज और धार्मिक स्थलों से शराब की दुकानों की दूरी ढाई सौ मीटर से घटकर 50 मीटर रह गई. इससे अच्छा था कि शराब की दुकानें मंदिर मस्जिदों में स्कूलों में और अधिकारी अपने घरों में खोल लेते. मालूम हो कि उमा भारती पहले भी शराब नीति को लेकर दुकानों पर पत्थर और गोबर फेंक चुकीं हैं. (bhopal know what is uma bharti intention)
उमा भारती ने की पांच किलोमीटर पैदल यात्राः उमा भारती ने भवानी चौक से मिंटो हाल तक करीब 5 किलोमीटर तक की पैदल यात्रा की. हालांकि इस दौरान वे एक जगह रुकी और रुककर कुछ बिस्किट खाए और पानी पी कर फिर अपनी यात्रा शुरू की. इस दौरान उमा भारती ने अपने पास खड़ी एक छोटी बच्ची को दुलारा और उसे अपने गिलास से ही पानी पिलाया. उमा भारती ने बच्ची से आशीर्वाद भी लिया. इसके बाद उमा भारती मिंटो हॉल पहुंची और गांधी प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित की. वहां से उमा भारती मोतीलाल स्टेडियम में चल रहे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नशा मुक्ति कार्यक्रम में शामिल होने रवाना हो गई. (bhopal nasha mukti uma bharti)