भोपाल।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के लाल परेड ग्राउंड पर तिरंगा झंडा फहराया. बारिश के बीच उन्होंने परेड की सलामी ली और वीरता के पुरस्कार भी दिए. वीरता पुरस्कार के दौरान व्हीलचेयर पर आने वाले जवान को सीएम ने खुद मंच से नीचे उतर का पुरस्कार दिया. इस मौके पर सीएम ने कई घोषणाएं भी की. जिसमें RSS के हेडगेवार की स्मृतियों को सरकार सहेजने का काम करेगी. साथ ही कारम बांध में काम करने वाले कर्मचारियों को 2-2 लाख की राशि देने की भी घोषणा की. (CM Shivraj Big announcements) (Veer bharat memorial will be built in Bhopal)
सीएम शिवराज की स्पीच की अहम बातें:
- सीएम शिवराज ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि धार में बांध दरार संकट टालने में अहम भूमिका निभाने वाले जवानों को सरकार सम्मानित करेगी. जवानों को 2-2 लाख रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.
- एमपी में शुरू की जाएगी मुख्यमंत्री जन आवास योजना. पीएम आवास के अपात्र लोगों को मिलेगा आशियाना. इस योजना के तहत लोगों को पक्के मकान दिए जाएंगे.
- माफिया से मुक्त कराई गई जमीन पर स्वराज कॉलोनी बनाई जाएगी.
- सीएम ने एक साल के अंदर एक लाख पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया.
- पिछली सरकार के समय कर्ज माफी के नाम पर ब्याज चढ़ा है. जिन किसानों पर कर्ज है उनके ब्याज माफ करेगी सरकार.
- आदिवासियों को सशक्त बनाने वाले पेसा एक्ट 18 सितंबर तक एमपी में पूरी तरह से लागू करेगी सरकार.
- संघ विरोधियों को शिवराज सिंह चौहान का करारा जवाब,एमपी के बालाघाट में RSS संस्थापक केशव बलिराम हेडगेवार की स्मृतियों को सहेजेगी सरकार.
- भोपाल में वीर भारत स्मारक का निर्माण करेंगे. जिसमें शहीदों की प्रतिमा,बलिदान से जुड़ी जानकारी रहेगी.
- 2024 तक मध्य प्रदेश के हर घर तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य है.
- 25 सितंबर दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर विशेष अभियान चलाया जाएगा.
- मध्य प्रदेश में सहकारिता नीति लागू की जाएगी.
- मध्यप्रदेश में रहने के लिए सबको जमीन दी जाएगी.
- सीएम राइज स्कूल में गुणवक्ता शिक्षा दी जाएगी.
- MP के 10 संभागीय IIT को आदर्श IIT के रूप में विकसित किया जाएगा.
- 23 विकासखण्ड में नए IIT खोले जाएंगे.