मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बालाघाट पुलिस ने Cyber Crime गिरोह का किया भंडाफोड़, 18 राज्यों में था नेटवर्क, 20 करोड़ की धोखाधड़ी

पूरे देश में 20 करोड़ से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का खुलासा हुआ है. मध्य प्रदेश के बालाघाट में पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह का नेटवर्क करीब 18 राज्यों में फैला हुआ है.

Cyber Crime gang
साइबर क्राइम

By

Published : Jun 17, 2021, 3:09 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 7:21 AM IST

भोपाल।मध्य प्रदेश के बालाघाट में बुधवार को साइबर क्राइम (cyber crime) के बड़े मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. करीब 20 करोड़ से ज्यादा की राशि का झांसा देकर हेरफेर हुआ है. बताया जा रहा है कि कई राज्यों में यह गिरोह सक्रिय था और अपराध को अंजाम दे रहे थे.

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

इस गिरोह में करीब 500 से 700 लोग लगे हुए हैं. फिलहाल आठ लोगों की गिरफ्तारी अब तक हो चुकी है. अधिकांश लोग झारखंड के देवघर और जामतारा से हैं. गिरफ्तार लोगों में बालाघाट के मनोज राणा, सुशांत अग्रवाल, प्रशांत कुमार, विकास, संजय मैतूर, हरि कुमार, शिबरु कुमार, ये सभी झारखंड के हैं. पूरे देश में 20 करोड़ से अधिक के मनी लॉन्ड्रिंग नेटवर्क का खुलासा हुआ है।

इंदौर में मर्चेंट नेवी ऑफिसर से 65 लाख की ठगी, दिल्ली से नाइजीरियन युवक गिरफ्तार

आरोपियों के पास जब्त हुआ ये सामान

इनके पास से 300 से ज्यादा मोबाइल, 10 लाख रुपए नकदी, 30 से ज्यादा बैंकों के खाते फ्रीज किए गए हैं. इसके अलावा 75 से ज्यादा क्रेडिट कार्ड, लैपटॉप, टीवी बरामद हुए हैं. आरोपियों ने रतलाम, डिंडोरी के साथ ही मध्य प्रदेश के कई शहरों को अपना निशाना बनाया था.

Hacker ने फोटोग्राफर का डाटा किया Hack ,490 डॉलर की मांग

नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को दी जानकारी

प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि बालाघाट पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ किया है. जिसका नेटवर्क करीब 18 राज्यों में फैला था.

Last Updated : Jun 17, 2021, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details