भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को भोपाल पहुंचे. जहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए. सबसे पहले उन्होंने भोपाल में 48वीं अखिल भारतीय पुलिस विज्ञान कांग्रेस का शुभारंभ भी किया. इसके बाद जंबूरी मैदान में तेंदुपत्ता संग्राहकों बोनत वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. इसके बाद बीजेपी कार्यालय पहुंचने के दौरान उन्होंने रोड शो भी किया, लेकिन इस भीषण गर्मी में शाह का 2 किलोमीटर का रोड शो सिर्फ 10 मिनट में ही खत्म कर दिया गया. (Amit Shah roadshow in bhopal)
भोपाल में अमित शाह का रोड शो 2 किलोमीटर का रोड शो 10 मिनट में खत्म: गर्मी के मौसम में जहां प्रदेश के सभी जिलों में आसमान से आग बरस रही है वहीं भोपाल में आज का पारा दोपहर में 43 से 44 डिग्री तक था. इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के रोड शो का कार्यक्रम तय था,लेकिन प्रचंड गर्मी होने की वजह से अमित शाह की कार की रफ्तार बढ़ा दी गई. जिसके चलते 2 किलोमीटर का रोड शो महज 10 मिनट में खत्म हो गया.रोड शो का आयोजन प्रदेश बीजेपी संगठन ने किया था , लेकिन इस दौरान जो इंतजाम किए गए थे उनसे कार्यकर्ताओं और केंद्रीय मंत्री के बीच दूरी बनी हुई थी. जिससे शाह का स्वागत करने पहुंचे बीजेपी के कई कार्यकर्ता उनतक पहुंच ही नहीं पाए.
सभी समाज का अमित शाह को धन्यवाद भोपाल अमित शाह का 2 किलोमीटर का रोड शो दिखाई दिया गर्मी का असर:अमित शाह के रोड शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी मौजूद थे. नेताओं पर गर्मी का असर साफ तौर पर दिखाई दे रहा था. कार से कुछ देर बाहर खड़े रहने के बाद अमित शाह तुरंत अपनी सीट पर बैठ जा रहे थे. वहीं सीएम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ड्राइवर के पीछे वाली सीट की तरफ बाहर खड़े रहे. गर्मी के चलते अमित शाह ज्यादा देर तक खड़े नहीं रह सके और सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान कार की स्पीड बढ़ाने का आदेश देते रहे.
अमित शाह रोड शो में मौजूद सीएम शिवराज और वीडी शर्मा गृह मंत्री अमित शाह बोले - नफीस योजना से डेढ़ मिनट में मिलेगी अपराधी की जानकारी, बेसिक पुलिसिंग की दी सलाह
सभी समाज का अमित शाह को धन्यवाद: पांच नंबर श्री कृष्ण प्रणामी मंदिर से अमित शाह का रोड शो शुरू हुआ. सबसे पहले सिख समाज के मंच से सिख समाज के लोगों ने अमित शाह का स्वागत किया. इसके बाद कश्मीरी पंडितों ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने का आभार जताते हुए अमित शाह पर पुष्प वर्षा की. साथ ही आरती उतार कर उनका स्वागत सत्कार किया. इसके बाद मुस्लिम समाज की महिलाओं ने तीन तलाक लागू किए जाने को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया. सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने मंच से पुष्प वर्षा की, हालांकि इस दौरान किसी को भी अमित शाह की कार के पास भी पहुंचने का मौका नहीं मिला. (bhopal amit shah 2 kilometers road show)