मध्य प्रदेश

madhya pradesh

सोमवार से शुरू हो रहा है एमपी विधानसभा का बजट सत्र, सर्वदलीय बैठक में नहीं शामिल हुए शिवराज सिंह

By

Published : Mar 6, 2022, 12:54 PM IST

सोमवार से शुरू हो रहे मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के संबंध में आज विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. बैठक में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे, लेकिन मुख्यमंत्री बैठक में नहीं शामिल हो सके.(MP assembly budget Session 2022)

MP assembly budget Session 2022
मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के संबंध में आज विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

भोपाल। 7 मार्च से शुरू होने जा रहे मध्य प्रदेश विधानसभा सत्र के पहले विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई. विधानसभा में हुई सर्वदलीय बैठक में नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा शामिल हुए. हालांकि, सर्वदलीय बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल नहीं हो सके. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गौरव दिवस समारोह में शामिल होने के लिए बुधनी में हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आचार्य स्वामी रामभद्राचार्य के साथ बुधनी गए हैं.

विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलाई

मध्य प्रदेश का बजट 9 मार्च को पेश किया जाएगा
विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है. बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होगा. मध्य प्रदेश का बजट 9 मार्च को पेश किया जाएगा. 8 मार्च को निधन के उल्लेख के बाद परंपरा अनुसार विधानसभा स्थगित हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details