भोपाल। मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनावों में (एआईएमआईएम) ने बुधवार को तीन सीटों पर जीत हासिल की है. स्थानीय चुनाव में एआईएमआईएम (AIMIM) की कुल संख्या अब 7 हो गई है. 6 जुलाई को हुए स्थानीय चुनाव के पहले चरण में असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली पार्टी ने 4 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि 13 जुलाई को हुए इन चुनावों के दूसरे चरण में तीन सीटें जीती है.
तीन सीटों पर फिर जीत: हैदराबाद मुख्यालय वाली पार्टी ने खरगोन नगर परिषद (KMC) में तीन सीटों पर जीत हासिल की है. यह पहली बार है जब एआईएमआईएम ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव लड़ा. बुधवार को एआईएमआईएम की अरुणा बाई ने खरगोन नगर परिषद के वार्ड नंबर 2 से अपनी निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भाजपा उम्मीदवार सुनीता देवी को 31 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. अनुसूचित जाति (एससी) समुदाय से ताल्लुक रखने वाली अरुणा बाई ने कहा कि, वह वह असदुद्दीन ओवैसी के विचारों से प्रभावित होकर एआईएमआईएम में शामिल हुईं थीं.उन्होंने डॉ बाबा साहेब अंबेडकर के सिद्धांतों का पालन करने की बात कही थी. एआईएमआईएम के दो अन्य विजेता शकील खान और शबनम हैं. खरगोन नगर परिषद में 18, कांग्रेस 3 और निर्दलीय उम्मीदवारों ने आठ सीटें जीती हैं.