मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

भोपाल एम्स में आयुष्मान भारत योजना के तहत अभी तक नहीं हुआ एक भी मरीज का इलाज - भोपाल

भोपाल शहर के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मरीजों को नहीं दिया जा रहा है. यहां पर आने वाले मरीजों को गंभीर बताकर डॉक्टर उन्हें अन्य अस्पताल में रेफर कर देते हैं.

भोपाल एम्स में नहीं मिल रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

By

Published : May 29, 2019, 11:29 PM IST

भोपाल। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना का लाभ राजधानी भोपाल के मरीजों को ठीक तरीके से नहीं मिल पा रहा है. शहर के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में इस योजना का लाभ मरीजों को नहीं दिया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक एक आरटीआई में इस बात का खुलासा हुआ है कि पिछले साल गरीब तबके के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लागू की गई आयुष्मान भारत योजना के तहत एम्स भोपाल में अब तक एक भी मरीज का इलाज नहीं किया गया है. यहां पर आने वाले मरीजों को गंभीर बताकर डॉक्टर उन्हें अन्य अस्पताल में रेफर कर देते हैं.

भोपाल एम्स में नहीं मिल रहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ

गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा आयुष्मान भारत योजना की शुरूआत हुई थी. जिसके तहत गरीब तबके के प्रत्येक परिवार को ₹5 लाख तक का कैशलेस उपचार दिया जाएगा. वहीं मरीज यह कोशिश करते हैं कि उन्हें आयुष्मान योजना के तहत में लाभ मिल जाए पर ऐसा अब तक नहीं हो पाया है. इस योजना के तहत एम्स भोपाल में अब तक किसी मरीज का इलाज नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details