कवर्धा/भोपाल। पुलिस ने नकली हीरा बेचने के आरोप में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी कम कीमत पर हीरा बेचने का लालच देकर ठगी की वारदात को अंजाम देते थे. कवर्धा एसपी ने जिले में बढ़ते लूट और चोरी की वारदात को लेकर सभी थाना प्रभारियों को बाहरी और संदिग्ध शख्स पर नजर रखने के निर्देश दिए थे. इसी बीच पुलिस ने तीन संदिग्ध लोगों को शहर में देखा.
एमपी के रहने वाले हैं आरोपी
पूछताछ में सभी ने खुद को स्थानीय निवासी बता रहा था. पहले तीनों युवक पुलिस को गुमराह करते रहे, लेकिन जब पुलिस ने युवकों से उनके घर का पता पूछा तो किसी ने आपना पता नहीं बताया. इसके बाद पुलिस युवकों को हिरासत में लेते हुए कड़ाई से पूछताछ की और युवकों के बैग की तलाशी ली. जिसमें युवकों के बैग से बहुत से कांच के टुकड़े मिले. बैग से आधार कार्ड भी मिला, जिसमें युवक का नाम जयचंद सरोते मध्यप्रदेश का रहने वाला पाया गया.
ऐसे देते थे ठगी की वारदात को अंजाम
पुलिस के मुताबिक संदिग्धों ने बताया कि वे तीनों मध्यप्रदेश से आए हैं और कांच के टुकड़े को हीरा बताकर लोगों से ठगी करते हैं. इसके बाद पुलिस ने जयचंद सरोते के साथ उसके दोनों साथी जगदीश उइके और महेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने बताया कि कोई कपड़ों से ठीक-ठाक पैसे वाले शख्स को ढूंढते थे और कांच के टुकडे को पाया हुआ हीरा बताकर कम कीमत में देने का लालच देकर ठगी का शिकार बनाते थे. एक शहर में 10 से 12 लोगों से ठगी करने के बाद सभी उस शहर छोड़कर निकाल जाते थे.
पढ़ें :राजस्थान: 1004 करोड़ के फर्जी कारोबार का खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार
गुमराह करने की कोशिश में था युवक
सीटी कोतवाली टीआई मुकेश सोम ने बताया की शहर में जहां कही भी कोई संदिग्ध व्यक्ति या बहारी व्यक्ति नजर आता है. पुलिस तत्काल उससे पूछताछ करती है. बहारी होने पर संबंधित थाना क्षेत्र में व्यक्ति की पहचान और उसके चरित्र के बारे में पता लगाती है. व्यक्ति गलत होने पर जांच कर दोषी होने पर कारवाई करती है. इसी दौरान पेट्रोलिंग के वक्त शहर में एक बहारी व्यक्ति मिला. पूछताछ में युवक झूठा नाम और पता बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा था. युवक की तलाशी लेने पर उसके बैग से बहुत से कांच के टुकड़े मिले और आधार कार्ड में युवक मध्यप्रदेश का होना पाया गया. इस केस में तीन आरोपी जयचंद, जगदीश और महेश को गिरफ्तार कर धारा 109 के तहत कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया गया है.