भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना मरीजों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है. शनिवार देर रात आई मेडिकल रिपोर्ट में 99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक साथ 99 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से प्रशासन सकते में है क्योंकि इससे पहले तक इतनी संख्या में एक साथ पॉजिटिव मरीज कभी भी सामने नहीं आए थे.
शनिवार को कुल 1 हजार 472 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिसमें से 99 लोग पॉजिटिव मिले हैं. इसके अलावा 1 हजार 341 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. शहर में अब कोरोना मरीजों की संख्या 3 हजार 502 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार शनिवार तक शहर में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 121 हो गई है. वही शनिवार को अलग-अलग अस्पतालों में इलाज करा रहे कोरोना के 33 मरीज ठीक भी हुए हैं. अब तक शहर में कुल 2 हजार 642 लोग कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं.