मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

नार्थ-ईस्ट गर्ल्स से छेड़छाड़ मामले में 5 गिरफ्तार, लड़कियों ने वायरल किया था वीडियो - दिल्ली पुलिस की मुहिम

राजधानी दिल्ली के हौज खास विलेज में कुछ दिन पहले हुई नॉर्थ ईस्ट लड़कियों के साथ अभद्रता और छेड़खानी को लेकर पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लड़कियों ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया था.

molestation with delhi woman
दिल्ली में महिला से छेड़छाड़

By

Published : Jul 29, 2021, 11:46 PM IST

नई दिल्ली/भोपाल।कुछ दिन पहले वायरल हुए एक वीडियो में कुछ लड़के नॉर्थ-ईस्ट की कुछ लड़कियों के साथ बदसलूकी करते नजर आए थे. अब दिल्ली पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने पांच आरोपी धरे

आपको बता दें कि दिल्ली के हौज खास विलेज इलाके में नॉर्थ-ईस्ट राज्यों की रहने वाली लड़कियों के साथ सरेआम सड़क पर छेड़छाड़ की गई. सोशल मीडिया पर इसका विडियो वायरल हो गया. वायरल होने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में पुलिस को FIR दर्ज करने के लिए कहा. महिला आयोग की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

शर्मनाक: कोरोना संक्रमित महिला से सफाईकर्मी ने किया दुष्कर्म

साउथ-वेस्ट दिल्ली के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह ने बताया कि मामला सफदरजंग एनक्लेव में दर्ज किया गया था, जिसके बाद जांच करते हुए पुलिस ने कई CCTV फुटेज कैमरे की जांच की. इसके बाद इस मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इनकी पहचान दिनेश राम, आशीष शिवहरे, विकास शिवहरे, नवीन शिवहरे और अंकित शिवहरे के रूप में की गई है. आरोपी दिनेश राम यूपी के झांसी का रहने वाला है, जबकि चार आरोपी मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details