भोपाल।राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिले में आज 229 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 725 हो गयी है. कोरोना महामारी से भोपाल में अब तक 285 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 8 हजार 640 से अधिक मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि बाकी संक्रमित मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है.
भोपाल में नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार, 229 नए मरीज मिले - भोपाल में 229 नए कोरोना मरीज मिले
भोपाल में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है. आज भोपाल में 229 नए मरीज मिले हैं. जिससे प्रशासन की परेशानियां बढ़ने लगी हैं. भोपाल में अब तक कोरोना से 285 मरीजों की मौत हो चुकी है.
भोपाल में कोरोना संक्रमण पिछले दो माह में रोजाना 100 के ऊपर मरीज मिले हैं, कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के महासचिव मोहम्मद सलीम का कोरोना संक्रमण के चलते सोमवार को निधन हो गया.
मध्यप्रदेश में रविवार को 1558 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 62433 हो गई है. साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 1374 हो गया है. अब तक प्रदेश में 47 हजार 467 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 13 हजार 592 मरीज एक्टिव हैं.