मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

बैग में 20 लाख रुपये लेकर जा रहा था यात्री, GRP ने पकड़ा

राजधानी में जीआरपी की टीम ने एक शख्स के पास से 20 लाख रुपये जब्त किए हैं. आरोपी से पैसों के बारे में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके चलते जीआरपी ने आरोपी को पकड़ा और पैसे जब्त कर लिये.

हबीबगंज रेलवे स्टेशन

By

Published : Mar 22, 2019, 10:29 AM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस विभाग के साथ ही रेलवे पुलिस ने भी सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है.दिल्ली से भोपाल आने वाली ट्रेन डाउन 2001 शताब्दी एक्सप्रेस में चेकिंग के दौरान जीआरपी की टीम ने एक शख्स के पास से 20 लाख रुपये जब्त किए हैं. आरोपी से पैसों के बारे में पूछा गया तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया, जिसके चलते जीआरपी ने आरोपी को पकड़ा और पैसे जब्त कर आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया है.


भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर आचार संहिता के चलते चेकिंग और सख्त कर दी गई है. चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अरुणा मोहन राव और पुलिस महानिरीक्षक डीपी गुप्ता के निर्देश में पुलिस अधीक्षक मनीष अग्रवाल को टीम को अप एवं डाउन ट्रेन की चेकिंग के निर्देश दिए गए थे. जिसे देखते हुए जीआरपी के सभी थानों में एसएससी की टीम गठित की गई है और लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है.

हबीबगंज रेलवे स्टेशन


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतू सिंह डावर एवं उप पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मार्गदर्शन में हबीबगंज जीआरपी ने दिल्ली से भोपाल आने वाली ट्रेन 2001 शताब्दी एक्सप्रेस के कोच C10 की सीट नंबर 15 एवं 16 पर यात्रा कर रहे राजकुमार तिवारी और आशीष दीक्षित से पूछताछ की तो उन्होंने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. संदेह होने पर जब उनके बैग की चेकिंग की गई तो बैग से 20 लाख रुपए कैश बरामद हुए. राजकुमार तिवारी ने पैसा किसी ठेकेदार का होना बताया है. लेकिन इस बात के सबूत नहीं दे सके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details