भोपाल। राजधानी भोपाल में लॉकडाउन के 8वें दिन भी कोरोना ने कहर बरपाया है. 168 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आज पॉजिटिव मिली है . शिवाजी नगर और फतेहगढ़ में दो परिवारों के पांच-पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चिरायु मेडिकल कॉलेज के चार कर्मचारियों की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है. हमीदिया अस्पताल के डिप्टी सुपरिटेंडेंट कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. छोला दशहरा मैदान क्षेत्र में रहने वाली 16 दिन की जुड़वां बच्चियां भी पॉजिटिव मिली हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के बाद उनके ड्राइवर की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
भोपाल जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब बढ़कर 6647 हो गई है. राहत की खबर यह है कि अभी तक मिले कोरोना मरीजों में से 3963 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर लौट चुके हैं. वर्तमान में 2508 कोरोना एक्टिव केस हैं. जिनका जिले के अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. भोपाल जिले में 176 लोगों की जान जा चुकी है.
इंदौर में 120 नए मरीज
इंदौर जिले में कोरोना संक्रमण के 120 नये मामले आने के बाद जिले में एक्टिव केस की संख्या दो हजार के पार पहुंच गई है. जिले में अब तक कुल एक लाख अड़तीस हजार छियत्तर (138076) जांच रिपोर्ट मिली है. 1897 सैंपलों की जांच रिपोर्ट में से 120 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 7448 हो गई है. जिले में मृतकों की संख्या 312 है.
उज्जैन में मिले 12 नये मामले
उज्जैन जिले में कोविड-19 के 12 नये मामले मिले हैं. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1173 हो गयी है. जिले में 944 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. उज्जैन में कोरोना संक्रमण से अब तक 74 लोगों की जान जा चुकी है. 169 कोरोना संक्रमितो का अस्पताल में इलाज जारी है.
मुरैना में कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले
मुरैना जिले में कोरोना संक्रमण के 16 नये मामले सामने आये हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1589 हो गई है. इनमें से 1460 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.
लौट रहा लॉकडाउन