उज्जैन। सावन महीने के अंतिम सोमवार को देश के 14 सांसद गोपनीय तरीके से महाकाल का 14 member of parliament visit Mahakal temple आशीर्वाद लेने पहुंचे. देश के 14 राज्यों के सांसदों का दल डीएम के साथ मंदिर पहुंचा. यहां सभी सांसदों ने सुबह होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. सांसदों ने गर्भगृह में महाकाल का जलाभिषेक किया औरUjjain Mahakal Temple बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया.
Ujjain Mahakal Temple 14 राज्यों के सांसदों ने एक साथ किए बाबा महाकाल के दर्शन, भस्म आरती में भी हुए शामिल - महालेश्वर मंदिर उज्जैन
देश के 14 राज्यों के सांसदों का दल डीएम के साथ मंदिर पहुंचा. यहां सभी सांसदों ने सुबह होने वाली बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुए. सांसदों ने गर्भगृह में महाकाल का जलाभिषेक किया और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. Ujjain Mahakal Temple , 14 member of parliament visit Mahakal temple
मीडिया से बनाई दूरी:महालेश्वर मंदिर प्रांगण में घूमते हुए सांसदों ने फोटो भी खिंचवाई, लेकिन इस दौरान उन्होंने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. सांसदों के साथ मौजूद डीएम ने बताया कि सांसदों का यह दल कई कार्यक्रमों के तहत निजी टूर पर उज्जैन आया है. सांसदों ने मंदिर परिसर में चल रही परियोजनाओं का भी जायजा लिया. 14 सांसदों के इस संसदीय दल में अलग अलग पार्टियों के सांसद शामिल हैं.
उज्जैन के अलग अलग क्षेत्रों में करेंगे दौरा: 14 सांसदों के यहग्रुप कई सारे निजी कार्यक्रम के चलते टूर पर आया हुआ है. सांसदों का दल उज्जैन में चलाई जा रही परियोजना का प्रजेंटेशन भी देखेगा. इसके बाद काल भैरव मंदिर और घटिया तहसील में जाकर पंचायत की मीटिंग लेने का भी कार्यक्रम है. टीम के सदस्य उज्जैन के अलग अलग क्षेत्रों का दौरा करेगा. बताया जा रहा है कि महाकाल मंदिर विस्तार के परियोजना, अन्न क्षेत्र और प्रसाद वितरण के बारे में सांसदों का यह दल प्रधानमंत्री को जानकारी देगा.