मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / city

Top 10 @ 11AM : एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें, सिर्फ ईटीवी भारत पर - इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप

सिर्फ ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

11 am madhya pradesh top ten news on etv bharat
ईटीवी भारत पर एक क्लिक पर जानें मध्यप्रदेश की अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Oct 5, 2021, 10:59 AM IST

Shivraj Cabinet की अहम मीटिंग आज, चंबल में बारिश से क्षतिग्रस्त मकानों के लिए होगी एकमुश्त राशि की घोषणा, कई प्रस्तावों पर लगेगी मुहर

भारी बारिश से मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल इलाके में बड़ी संख्या में मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं .इनमें से कई ऐसे हैं जो मरम्मत के काबिल भी नहीं बचे. ऐसे मकानों के लिए एकमुश्त राशि उपलब्ध कराई जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज शाम होने वाली वर्चुअल कैबिनेट में इस प्रस्ताव पर मोहर लगाई जाएगी.

MP By-Election: कांग्रेस आज जारी हो सकती है उम्मीदवारों की सूची

मीडिया को सरकार से सवाल करना चाहिए, लेकिन वह तो विपक्ष पर ही सवाल ताने बैठी रहती है. विपक्ष से तीखे सवाल करने वाली मीडिया सरकार से हल्के सवाल करती है. ये आरोप पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने लगाया है, जबकि कांग्रेस नेता रवि जोशी ने कहा है कि आज कांग्रेस पार्टी अपने सभी उम्मीदवारों के नाम घोषित कर देगी.

'कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देख रही बीजेपी अब कांग्रेस युक्त'

कांग्रेस मुक्त भारत का सपना देखने वाली कांग्रेस अब कांग्रेस युक्त होती जा रही है. भाजपा किसी भी तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को अपने पाले में शामिल करती जा रही है.

Motivational: इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में टीम को सिल्वर जिताने वाले संजय ने साझा किए अनुभव

युवा खिलाड़ी संजय कुशवाह ने गांव की गलियों से निकालकर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भिंड का नाम रोशन किया है. हाल ही में नेपाल में आयोजित हुई इंडो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में भारतीय कबड्डी टीम ने सिल्वर मेडल हासिल की है और संजय भी इसी टीम का हिस्सा थे.

आज का जनरल डायर! लखीमपुर हिंसा-प्रियंका की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस का हल्लाबोल

लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भोपाल में प्रदर्शन किया, साथ ही योगी-मोदी सरकार पर संविधान की हत्या करने का आरोप भी लगाया है. प्रदर्शनकारियों के हाथ में जो तख्ती थी उस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ लिखा था आज के जनरल डायर?

कांग्रेस के कार्यक्रम में दिखी बीजेपी की 'महंगाई डायन', बोली- किसी को नहीं छोड़ूंगी

जबलपुर में जन अधिकार रैली के दौरान एक युवक महंगाई डायन बनकर विरोध जता रहा था. इस दौरान उसने महंगाई को लेकर सरकार पर निशाना साधा, और कई गंभीर आरोप लगाए.

कड़कनाथ के लिये झाबुआ में स्थापित होगी 30 हजार क्षमता की हेचरी मशीन

कड़कनाथ मुर्गा मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले की पहचान है, जिसे अपने काले रंग के कारण जीआई टैग मिला हुआ है. कड़कनाथ मुर्गा पालन के लिए झाबुआ में 15 अक्टूबर तक 30 हजार की क्षमता वाली नई हेचरी मशीन लगाई जा रही है.

कबाड़ से 'जुगाड़': कचरे से बना दी 'कंचन वाटिका', छोटे-से गांव ने पेश की बड़ी मिसाल

बैतूल की घोड़ाडोंगरी तहसील के कान्हावाड़ी गांव में कबाड़ से जुगाड़ कर सुंदर गार्डन बनाया गया है. जिसकी हर कोई सराहना करता है. ग्रामीणों की इस पहल ने लोगों के सामने एक मिसाल भी पेश की है. ईटीवी भारत की रिपोर्ट पढ़ें.

उमासांझी महोत्सव 2021: तीसरे दिन की गई किला कोट की रंगोली, उमा-महेश ने खेला चौपड़

उमा-महेश चौपड़ खेलते हुए का बड़ा ही मनमोहक दृश्य सजाया गया. उमासांझी महोत्सव तीसरे दिवस सभामंडप में आज संझा की रंगोली में किला-कोट का सुन्दर निर्माण किया गया.प्राचीन पत्थर पर संझा की रंगोली में रंग महल का सुन्दर निर्माण किया गया. सपत्नीक के पहले दिन उमा माता के घट की स्थापना की गई थी. सिंहासन पर जटाशंकर के मुखौटों की झांकी सजायी गयी.

Today Gold Rate: नवरात्र से पहले ही डगमगाने लगीं सोने चांदी की कीमतें, जानें आज का भाव

इस माह अक्टूबर की शुरुआत से ही सोने चांदी के दामों में बदलाव देखने को मिला. हालांकि मंगलवार और सोमवार को सोने के दाम में स्थिरता देखी गई. हालांकि मंगलवार को चांदी के कीमत 200 रुपये बढ़ गई है. आज मंगलवार को भी 24 कैरेट के दाम 46,910 रुपये रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details