भोापाल।माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं और 12वीं के अंकों से संतुष्ट नहीं होने वाले विद्यार्थियों के लिए विशेष परीक्षाओं के आवेदन की तिथि बढ़ा दी है, पहले यह तिथि 10 अगस्त थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 अगस्त कर दिया गया है, 15 अगस्त तक विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, एग्जाम सितंबर में होगा, जबकि जो विद्यार्थी जल्दबाजी में रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं और उन्हें लगता है कि उनके अंक सही हैं, वह इस रजिस्ट्रेशन को निरस्त भी 15 अगस्त के पहले करवा सकते हैं.
अब 15 अगस्त तक करा सकेंगे रजिस्टेशन
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी और व्यावसायिक परीक्षा 2021 की विशेष परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करने की तिथि 15 अगस्त 2021 तक बढ़ाई गई है, इससे पहले यह 10 अगस्त निर्धारित थी, प्रदेश में अतिवृष्टि होने और ग्वालियर एवं चंबल संभाग में बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के कारण यह निर्णय लिया गया है.