ग्वालियर। वर्ल्ड कप क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान के मैच का पूरा देश बेसब्री से इंतजार कर रहा है. जगह-जगह इंडिया को जिताने के लिए हवन और मंदिरों में प्रार्थना की जा रही है. ग्वालियर में भी इंडिया-पाकिस्तान के मैच को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. यहां भी छोटे से लेकर युवाओं तक पाकिस्तान को पटखनी देने के लिए तैयार दिख रहे हैं.
ग्वालियर: भारत-पाक क्रिकेट मैच को लेकर युवाओं में उत्साह - gwalior
ग्वालियर में भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. युवाओं का मानना है कि इस मैच में भारत की ही जीत होगी.
भारत-पाक मैच
क्रिकेट प्रेमी युवाओं का कहना है कि आज होने वाले मैच में अगर इंडिया टॉस जीतती है तो उसे पहले बल्लेबाजी करने चाहिए, साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया टीम इस समय मजबूत स्थिति में है और पाकिस्तान को करारी पटखनी देने के लिए तैयार है. इंडिया-पाकिस्तान के मैच में धवन के न खेलने के कारण कुछ खिलाड़ी मायूस नजर आ रहे हैं, लेकिन उनकी जगह किसी दूसरे खिलाड़ी को मौका दिया है.
Last Updated : Jun 16, 2019, 10:43 AM IST