विदिशा। जिले के गांव रामपुर में करीब एक हफ्ते से बाघ ने आतंक मचाया हुआ है. बाघ लगातार गांववालों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहा है, इससे ग्रामीण दहशत में हैं. 24 घंटे में बाघ ने दूसरा हमला कर गांव के एक युवक को बुरी तरह घायल कर दिया है.
विदिशा: बाघ के हमले में युवक घायल, मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों की नहीं चली बंदूक - वन विभाग
विदिशा जिले के गांव रामपुर में बाघ ने आतंक मचाया हुआ है. बाघ लगातार गांववालों पर हमला कर उन्हें घायल कर रहा है, इससे ग्रामीण दहशत में हैं. 24 घंटे में बाघ ने दूसरा हमला कर गांव के युवक राजेंद्र आदिवासी को बुरी तरह घायल कर दिया है.
forest department
वन विभाग की कार्यप्रणाली का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि वे जो बंदूकें लेकर आए थे, वे चली ही नहीं. इससे गांववालों का गुस्सा और ज्यादा भड़क गया. जिसके बाद गुस्साए लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों को घेर लिया औ विरोध-प्रदर्शन किया. फिलहाल वन विभाग ने गांव में सर्चिंग ऑपरेशन चलाया है, लेकिन अभी तक बाघ को नहीं पकड़ा जा सका है. वहीं सर्चिंग अभियान में बंदूकों का नहीं चलना भी कई सवाल खड़े कर रहा है.