होशंगाबाद|यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के पैतृक गांव जैत पहुंचकर उनके दिवंगत पिता स्वर्गीय प्रेम सिंह चौहान को श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने शिवराज और उनके परिवार के साथ मिलकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
शिवराज के दिवंगत पिता को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी श्रद्धांजलि - death of shivraj's father
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवराज सिंह और उनके परिवार के साथ मिलकर उनके दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
yogi adityanath and shivraj singh
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहते हुए शिवराज सिंह चौहान ने उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारक की भूमिका निभाई थी, तभी से योगी और शिवराज के संबंध अच्छे बन गए.
शिवराज सिंह के पिता का 25 मई को मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज के दौरान देहांत हो गया था. जिनका अंतिम संस्कार 26 मई को बुधनी के जैत गांव मे किया गया, इसमें भाजपा के कई दिग्गज भी शामिल हुये.