सिवनी.जिले के घंसौर वन परीक्षेत्र की सालीवाड़ा डिप्टी रेंजर कार्यालय पर वन माफियाओं और उनके परिजनों ने हमला कर दिया. पत्थर और डंडे से डिप्टी रेंजर और वनरक्षक की पिटाई की गई. जिससे वह दोनों बुरी तरह से जख्मी हो गए.
वन विभाग के रेंज कार्यालय पर लकड़ी माफियाओं का हमला, डिप्टी रेंजर और वनरक्षक घायल
रविवार को सालीवाड़ा डिप्टी रेंजर कार्यालय पर वन माफियाओं ने हमला बोला दिया. जिसमें डिप्टी रेंजर और एक वनरक्षक घायल हो गया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है.
ड्यूटी के दौरान वन कर्मियों पर हमला
वहीं जब तक ग्रामीण पहुंच पाते हमलावर मौके से फरार हो गए. गंभीर अवस्था में डिप्टी रेंजर और नाकेदार को अस्पताल रेफर किया गया, जहां पर दोनों का इलाज जारी है. वहीं घायल डिप्टी रेंजर और वनरक्षक ने बताया कि लगभग 6 महीने पूर्व वन विभाग की टीम ने जंगल से लकड़ी चुराने के मामले में कार्रवाई की थी.
जिससे चलते वन माफिया और उनके परिजनों ने उन पर हमला किया है. वहीं किंदरई पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.