बड़वानी। नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेत्री मेधा पाटकर ने सैकड़ों महिलाओं के साथ विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने सरेआम बिक रही शराब, पुर्नवास योजना और नर्मदा घाटी विकास को लेकर प्रशासन के खिलाफ नाराजागी जताते हुए जमकर नारेबाजी की.
बड़वानी में एनबीए नेत्री मेधा पाटकर ने नर्मदा बचाओ के लिए निकाली रैली, आगे आई महिलाएं
नर्मदा बचाओं आदोंलन की नेत्री मेघा पाटकर ने शराब बंदी, नर्मदा पुर्नवास और अवैध खनन को लेकर एक विशाल रैली की.जिसमें उन्होंने प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुए संबधित जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
इस दौरान मेघा पाटकर ने कहा कि जिस प्रकार से नर्मदा घाटी में महिलाओं के ऊपर हो रहे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष अत्याचार हो रहे हैं उसके पीछे शराब बड़ी वजह है. उन्होंने कहा कि यहां मौजूद जो 50 से ज्यादा महिलाएं विधवा हैं वो शराब के कारण हैं. उन्होंने तंज लहजे में कहा कि एक ओर नर्मदा घाटी शराब से भरी हुई है तो वहीं नर्मदा नदी सूख रही है.
मेघा पाटकर ने अवैध उत्खनन मामले पर बोलते हुए कहा कि पाबंदी के वाबजूद भी आज धड़ल्ले से नर्मदा से रेत का दोहन हो रहा है. इसके लिए उन्होंने नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण को जिम्मेदार माना.