श्योपुर। सिटी कोतवाली इलाके के बोहर्रा बाजार में सोना-चांदी के जेवरात चमकाने के नाम पर महिलाओं के साथ लाखों की ठगी करने का मामला सामने आया है. दो अज्ञात ठगों द्वारा दो परिवारों की महिलाओं के साथ ठगी की है.
श्योपुर: गहने साफ कराने के नाम पर लाखों की ठगी, पुलिस जांच में जुटी - सीसीटीवी
सिटी कोतवाली इलाके के बोहर्रा बाजार में सोना-चांदी के जेवरात चमकाने के बहाने दो परिवार की महिलाओं के साथ ठगी करने का मामला सामने आया है.
बताया जा रहा है कि दोपहर बाइक पर सवार दो व्यक्ति बोहर्रा बाजार पहुंचे और वहां खड़ी महिलाओं को देख उनसे जंग लगे बर्तन चमकाने की बात कहने लगे. महिलाएं उनके झांसे में आ गईं और उन्होंने करीब 15 से 18 तौला सोने से बने आभूषण साफ करने के लिए उन्हें दे दिए. दोनों ठगों ने महिलाओं को काम में लगाकर जेवरात देख कर वहां से भाग खड़े हुए. कोतवाली पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का प्रकरण दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपियों की तलाश कर रही है.
ठगी का शिकार होने वाली महिला फातिमा का कहना है कि दो लोग बाइक से आये थे जिन्होंने पहले हमारे बर्तन चमकाये और फिर सोना चांदी भी चमकाने के बहाने वारदात को अंजाम दिया.