मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

ट्रक ने बाइक सवारों को रौंदा, दो की मौके पर हुई मौत - ट्रक और बाइक की टक्कर

छतरपुर के रामघाट के पास एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. हादसे का कारण ट्रक और बाइक की टक्कर बताया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है, बताया जा रहा है कि ट्रक ने बाइक सवारों बुरी तरह रौंद दिया था, मृतकों में एक बच्चा और महिला शामिल हैं.

Truck collided with bike
ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

By

Published : Jun 14, 2020, 3:39 AM IST

छतरपुर। जिले के बमीठा इलाके में रामघाट के पास शनिवार को तीन मोटर साइकिल सवारों को एक अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया. इस दुर्घटना में दो की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. ये हादसा बेहद दर्दनाक था, जिसमें ट्रक ने बाइक सवारों बुरी तरह से रौंद दिया है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया, बताया जा रहा है कि सूचना देने के बाद भी एंबूलेंस और पुलिस मौके पर समय से नहीं पहुंची, लोगों का कहना है कि यदि मौके पर मदद समय पर मिल जाती तो मृतक बच्चे और महिला की जान बचाई जा सकती थी.

बता दें कि शनिवार को बमीठा इलाके में झमटुली देवगांव रोड़ पर रामघाट के पास एक आदमी अपनी पत्नी और बच्चे के मोटरसाइकिल से गुजर रहा था. तभी एक अज्ञात ट्रक ने तीन मोटर साइकिल सवारों को कुचल दिया. दुर्घटना में पत्नी और बच्चे की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया. दुर्घटना की सूचना पाकर भी पुलिस और एंबुलेंस समय से मौके पर नहीं पहुंची. यदि वे समय पर पहुंचते तो मृतकों की जान बचाई जा सकती थी. मृतक परिवार जखरोन गांव का बताया जा रहा है. पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है और मामले की जांच करते हुए ट्रक चालक की तलाश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details