मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

पन्ना: सूरज के तीखे तेवर ने लोगों का जीना किया मुहाल, ठंडे पेय पदार्थों का ले रहे हैं सहारा

पन्ना जिले में अप्रैल के पहले ही हफ्ते में सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिये हैं. चिलचिला घूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस बीच लोग गर्मी से निजात पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. जिसके चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के समय में बदलाव किया है. ताकि गर्मी की तपिश से स्कूल जाने वाले बच्चे सुरक्षित रहे.

पन्ना

By

Published : Apr 3, 2019, 7:58 PM IST

पन्ना। अप्रैल के पहले ही हफ्ते में सूरज ने अपने तेवर दिखाने शुरु कर दिये हैं. चिलचिला घूप ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. इस बीच लोग गर्मी से निजात पाने के लिए ठंडे पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. तेज धूप के चलते जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के समय में बदलाव किया है. ताकि गर्मी की तपिश से स्कूल जाने वाले बच्चे सुरक्षित रहे.

पन्ना में गर्मी का कहर

पन्ना में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का फैसल किया है. पहले स्कूल 11 बजे से 4 बजे तक लगा करते थे अब नए समय बदलाव के मुताबिक सुबह 8 से 12 बजे तक कर दिया गया है, ताकि स्कूल जाने वाले छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो.

मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बच्चों को तेज गर्मी से बचाने और उनकी सेहत को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देश पर जिले के स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details