मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

किसानों को 2 लाख रुपए का भुगतान करने पर व्यापारियों ने जताई सहमति, बैठक में लिया गया फैसला

हरदा में मंडी समिति और व्यापारियों के बीच एक बैठक आयोजित किया गया. इसमें मंडी बोर्ड के निर्देशानुसार 2 लाख रुपए नगद किसानों के खाते में डालने का फैसला लिया गया. इसे लेकर व्यापारियों ने अपनी सहमति जताई.

By

Published : Jun 11, 2019, 3:13 PM IST

व्यापारियों की बैठक

हरदा। कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा किसानों को 10 हजार से ज्यादा की राशि भुगतान नहीं कर पाने के मामले में एक बैठक का आयोजन किया गया. इसमें मंडी समिति और व्यापारियों के बीच बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में चर्चा के बाद व्यापारियों ने किसानों को दो लाख का नगद भुगतान करने की बात कही है.

व्यापारियों की बैठक
हरदा मंडी के प्रभारी सचिव बाचू सिंह ने बताया कि बैठक में ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश अग्रवाल, रविशंकर अग्रवाल, जगदीश शादाणी सहित अन्य व्यापारी शामिल हुए. इन्होंने मंडी बोर्ड के निर्देशानुसार 2 लाख रुपए नगद और उससे अधिक का भुगतान बैंक खाते में ट्रांसफर करने को लेकर सहमति दे दी है. मंडी के सहायक लेखापाल राजेन्द्र पारे ने बताया कि 11 जून मंगलवार से मंडी का कामकाज सुचारू रूप से शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि किसान अपनी उपज कल से बिक्री के लिए ला सकते हैं.
  • मंडी समिति और व्यापारियों के बीच बैठक का आयोजन
  • व्यापारियों ने किसानों को दो लाख का नगद भुगतान करने को लेकर जताई सहमति
  • 11 जून से शुरू होगा मंडी का कामकाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details