मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव: देर रात तक कांग्रेस कर सकती है बाकी बचे 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान - election

माना जा रहा है कि देर रात तक कांग्रेस मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है. लोकसभा चुनाव के लिए एआईसीसी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों की सूची पहले ही जारी कर दी थी. सोमवार को हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बाकी बचे 20 उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल कर दिए गए हैं.

कमलनाथ (फाइल फोटो)

By

Published : Apr 2, 2019, 6:11 PM IST

Updated : Apr 2, 2019, 6:23 PM IST

भोपाल। एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से बाकी बचे 20 प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल कर दिए गए हैं. सोमवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बाकी बचे नामों पर चर्चा के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशें सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के सामने रखी जाएंगी. माना जा रहा है कि देर रात तक कांग्रेस मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है.

कांग्रेस देर रात तक कर सकती है MP के प्रत्याशियों का एलान

लोकसभा चुनाव के लिए एआईसीसी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों की सूची पहले ही जारी कर दी थी. इस सूची में भोपाल से दिग्विजय सिंह, रतलाम झाबुआ से कांतिलाल भूरिया और मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन के नाम की घोषणा की गई थी. सोमवार को हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बाकी बचे 20 उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल कर दिए गए हैं.

संभावना व्यक्त की जा रही है कि सीईसी की मुहर के बाद देर रात तक मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए दूसरी सूची जारी हो सकती है. सूची में गुना-शिवपुरी से ज्योतिरादित्य सिंधिया, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ, जबलपुर से विवेक तंखा, खंडवा से अरुण यादव, सीधी से अजय सिंह जैसे दिग्गजों के नाम होने की संभावना है.

मध्यप्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा था कि दो-तीन दिनों में ज्यादातर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी. केंद्रीय चुनाव समिति में नामों पर अंतिम मुहर लगना बाकी है. जिसके बाद दूसरी सूची देर रात तक जारी हो सकती है.

Last Updated : Apr 2, 2019, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details