भोपाल। एआईसीसी की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से बाकी बचे 20 प्रत्याशियों के नाम भी फाइनल कर दिए गए हैं. सोमवार को हुई स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बाकी बचे नामों पर चर्चा के बाद स्क्रीनिंग कमेटी की सिफारिशें सेंट्रल इलेक्शन कमेटी के सामने रखी जाएंगी. माना जा रहा है कि देर रात तक कांग्रेस मध्यप्रदेश की लोकसभा सीटों के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है.
लोकसभा चुनाव के लिए एआईसीसी ने प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में से 9 सीटों की सूची पहले ही जारी कर दी थी. इस सूची में भोपाल से दिग्विजय सिंह, रतलाम झाबुआ से कांतिलाल भूरिया और मंदसौर से मीनाक्षी नटराजन के नाम की घोषणा की गई थी. सोमवार को हुई कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में बाकी बचे 20 उम्मीदवारों के नाम भी फाइनल कर दिए गए हैं.