सिंगरौली। विंध्य नगर थाना पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर लगाम लगा दी है. आरोपी से एक लाख रुपए के जेवरात और चार मोबाइल जब्त किए गए हैं.
पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर, 1 लाख के जेवर बरामद - mp news
पुलिस ने एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है. आरोपी से एक लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और 4 मोबाइल जब्त किए गए हैं. बता दें कि आरोपी नाबालिग है.
बीते कई दिनों से क्षेत्र में बढ़ती चोरी पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई थी. पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला के मार्गदर्शन में गठित पुलिस की टीम ने इलाके में हो रही चोरी की वारदातों का खुलासा किया है. एसपी प्रदीप संडे ने बताया कि आरोपी नाबालिग है और आदतन अपराधी है. वो अपने शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी से लगभग एक लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं. साथ ही घातक औजार भी जब्त किए गए हैं. आरोपी के खिलाफ अब तक 10 चोरी के मामले समेत कुल 13 प्रकरण दर्ज किए गए हैं.