मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

धार: स्कूल परिसर में बिना बाउंड्री का कुआं दे रहा 'मौत' को निमंत्रण

उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय में स्थित बिना बाउंड्री वाल के कुएं से खतरे की आशंका बनी रहती है क्योंकि स्कूल टाइम में बच्चे कुएं के आसपास खेलते हैं. झांकते है, जिससे उनके गिरने का खतरा बना रहता है.

By

Published : Jun 26, 2019, 8:31 PM IST

बिना बाउंड्री का कुआं

धार। तारापुर ग्राम पंचायत के उत्कृष्ट प्राथमिक विद्यालय में बच्चे 'अ' से अनार वाला ज्ञान सीखने आते हैं, लेकिन स्कूल परिसर में मौजूद बिना बाउंड्री वाल के कुएं से हर पल खतरे की आहट आती रहती है, जिसके चलते बच्चे भी सहमे रहते हैं, जबकि परिजनों सहित शिक्षकों को भी डर लगा रहता है क्योंकि कुएं के आसपास बच्चे स्कूल टाइम में खेलते रहते हैं.

बिना बाउंड्री का कुआं


स्कूल की शिक्षिका का मानना है कि स्कूल परिसर में बना ये कुआं वर्षों से है. कई बार इसकी शिकायत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को की गई है, पर अभी तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. स्कूल में आने वाले बच्चे कुंए के आस-पास खेलते हैं. कुएं में झांकते हैं. हमेशा यहां पर बच्चों के कुएं में गिरने का डर बना रहता है. पंचायत को भी कई बार इसके बारे में सूचना दी गई. बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details