शिवपुरी। चिड़िया तिनका-तिनका बीनकर अपना घोंसला बनाती है, ताकि वो अपने बच्चों को एक सुरक्षित घर और माहौल दे सके. लेकिन चिड़िया के घोंसले लोगों को हैरान कर देते हैं कि आखिर वो किस तरह से इतना सुंदर और मजबूत आशियाना बनाती है. शिवपुरी में भी चिड़ियों ने तिनका-तिनका जोड़कर इतने सुंदर और मनमोहक घोंसले बनाए हैं, जिन्हें देखकर लोगों के पांव अपनेआप ठिठक जाते हैं. इन घोंसलों को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं.
चिड़ियों की कारीगरी देख लोग हैरान, बनाए मिट्टी के अनोखे और मनमोहक घोंसले - घोंसला
शिवपुरी में जाधव सागर के पास चिड़ियों ने मिट्टी से अनोखे घोंसले बनाए हैं. तरह-तरह के इन आकर्षक घोंसलों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. यहां के मनोरम दृश्य को देखकर सैलानी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं.
जिले में मौजूद पर्यटक स्थल शहर की शोभा बढ़ाते हैं. शिवपुरी में जाधव सागर के पास चिड़ियों ने मिट्टी के बहुत ही आकर्षक और सुंदर घोसले बनाए हैं, जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक आ रहे हैं.
चिड़ियों ने मिट्टी से बनाए आकर्षक घोंसले
अधिकतर चिड़ियों के घोंसले आपको तिनकों और घास के बने मिलते हैं, लेकिन शिवपुरी में जो घोंसले चिड़ियों ने बनाए हैं, वे पूरी तरह से मिट्टी के बने हुए हैं, जो इसे अनोखा बनाते हैं. वहीं शाम को चिड़ियों का झुंड जब अपने घरौंदे में वापस आता है, तो चिड़ियों के चहकने की गूंज से पूरा वातावरण सुरमयी हो जाता है. ये नजारा देख पर्यटक सुकून और मंत्रमुग्ध महसूस करते हैं.