निवाड़ी। जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोहा में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव के मुख्यालय पर ना रहने और सप्ताह में सिर्फ एक दिन पंचायत में आने की शिकायत ग्राम पंचायत के लोगों ने जनपद सीईओ से की है. जिसपर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरजी अहिरवार ने पंचायत सचिव अरविंद तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
निवाड़ी: मुख्यालय पर नहीं रहने पर पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस - show cause notice issued
जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोहा में पदस्थ ग्राम पंचायत सचिव को मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है. पढ़िए पूरी खबर...
मुख्यालय पर नहीं रहने पर पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस
ग्रामीणों के मुताबिक पंचायत सचिव मुख्यालय पर नहीं रहते हैं, सप्ताह में एक दिन पंचायत में जाते हैं. जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत के लोगों ने जनपद सीईओ से की थी. इसके बाद जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आरजी अहिरवार ने ग्राम पंचायत पोहा खास के पंचायत सचिव अरविंद तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया.