मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रज्ञा ठाकुर के बयान से भड़की कांग्रेस, कहा- पीएम मोदी को मांगनी चाहिए देश से माफी - congress attacked on pragya thakur

शोभा ओझा ने कहा है कि प्रज्ञा ठाकुर द्वारा गोडसे को देशभक्त बताने पर पीएम मोदी को देश से मांफी मांगनी चाहिए. पीएम यह बताना ही होगा कि बीजेपी गांधी के साथ हैं या गोडसे के समर्थक.

शोभा ओझा, कांग्रेस नेता

By

Published : May 16, 2019, 10:27 PM IST

भोपाल। प्रदेश कांग्रेस कमेटी मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने साध्वी प्रज्ञा के गोडसे वाले बयान पर संघ और बीजेपी की वास्तविक विचारधारा और असली चेहरा बताया है. उन्होंने कहा है कि पीएम मोदी को देश से मांफी मांगनी चाहिए. पीएम और अमित शाह, अब इस मुद्दे से पल्ला नहीं झाड़ सकते, उन्हें देश को यह बताना ही होगा, कि बीजेपी गांधी के साथ हैं या गोडसे के समर्थक.

शोभा ओझा, कांग्रेस नेता


शोभा ओझा ने कहा कि जिस विचारधारा ने गोडसे द्वारा गांधी जी की हत्या के बाद मिठाइयां बांटी हों, भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी और अशोक चक्र विजेता शहीद हेमंत करकरे की शहादत का अपमान किया हो, उस विचारधारा के लोगों से और कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती है. शोभा ओझा ने कहा कि जनता का ध्यान देश के असल मुद्दों से भटकाने के लिए ही बीजेपी और उसके नेता विवादित बयानों और जुमलों का सहारा लेते आए हैं, लेकिन जनता इस बार इनको माफ करने के मूड में नहीं है. वह इनसे बेरोजगारी, नोटबंदी, जीएसटी, अवरुद्ध विकास, कालेधन, राष्ट्रीय सुरक्षा, नक्सलवाद, कुपोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कानून व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर सवाल पूछ रही है, पिछले पांच वर्षों का रिपोर्ट कार्ड मांग रही है और इस लोकसभा चुनाव के पिछले छह चरणों में भी जनता ने इन्हीं मुद्दों को केंद्र में रख कर मतदान किया है.


उन्होंने कहा कि अब केवल एक चरण का मतदान शेष बचा है, जनता इन महत्वपूर्ण मुद्दों से अपने ध्यान को भटकाने वाली नहीं है, साफ है कि विकास के नाम पर और विचारधारा के स्तर पर बीजेपी खोखली सिद्ध हो चुकी है, जनता ने इनको पूरी तरह नकार दिया है. ऐसे में प्रज्ञा ठाकुर का यह बयान बीजेपी के ताबूत में अंतिम कील साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details