मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

रीवा: पूर्व विधायक ने बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, पीएम मोदी और अमित शाह को बताया हिटलर - रीवा

सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व विधायक राम लखन शर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, बीजेपी को वोट नहीं करने की अपील की, प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हिटलर बताया.

पूर्व विधायक राम लखन शर्मा

By

Published : Apr 26, 2019, 11:10 PM IST

रीवा। जिले के सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व विधायक राम लखन शर्मा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. साथ ही उन्होंने बीजेपी को वोट नहीं करने की अपील की है. इसके साथ ही उन्होंने बेरोजगारी के मुद्दे पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को हिटलर बताया.

सेना के मुद्दों को लेकर कहा कि बीजेपी ने हमेशा से सेना का अपमान किया है. ये सेना के नाम पर वोट मांगने का काम कर रही है. साथ ही कहा कि 99 प्रतिशत हिंदुओं ने सेना की मैसेज को लीक किया इसमें 1 प्रतिशत भी मुस्लमान नहीं होंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा के रास्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह हिटलरशाही शासन चला रहे हैं. धर्म-संम्प्रदाय, जात-पात में जनता को आपस में लड़ाने का काम कर रहे हैं. भोपाल लोकसभा सीट से प्रज्ञा ठाकुर के चुनाव लड़ने पर कहा कि ये कोई साधु नहीं हैं क्योंकि अध्यात्म को पा लेने वाला साधु होता है ना कि चुनाव लड़ने वाला.

पूर्व विधायक राम लखन शर्मा

बीजेपी इस चुनाव में जनता को मुद्दों से भटकने का काम कर रहे है. शर्मा ने कहा कि अब ये राम मंदिर की बात नहीं करते, अब रोजगार की बात नहीं करते है, ये केवल जानता को हमेशा भटकाने का काम करते हैं. मोदी सरकार सारे संवैधानिक मुल्यों को समाप्त कर रही है. साढ़े चार साल बीजेपी सोती है और 6 महीनों में मंदिर-रोजगार के मुद्दों को लेकर जनता को भड़काने का काम करती है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अपने शासन में केवल पूजीपतियों का काम किया गया है, माल्या जैसे लोगों का कई करोड़ों का कर्ज माफ कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details