मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / briefs

NEET परीक्षा में होशंगाबाद के राघव ने टॉप-10 में बनाई जगह, मिले 691 अंक

नीट एग्जाम में प्रदेश से तीन लोगों ने टॉप किया है जिनमें एक राघव भी है. टॉप 10 में जगह बनाकर राघव ने शहर के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है.

राघव दुबे

By

Published : Jun 5, 2019, 8:31 PM IST

होशंगाबाद। शहर के राघव दुबे ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) में ऑल इंडिया 691 पॉइंट लाकर देश में 10वीं रैंक हासिल की है. प्रदेश से नीट एग्जाम में तीन लोगों ने टॉप किया है जिनमें एक राघव भी है. टॉप 10 में जगह बनाकर राघव ने शहर के साथ प्रदेश का नाम भी रोशन किया है. पिछले दो साल से कोटा में तैयारी कर रहे थे.


दरअसल, राघव दुबे पढ़ाई में काफी अच्छे हैं, उन्होंने12वीं कक्षा में 88 प्रतिशत हासिल किए थे. जिसमें जीवविज्ञान विषय में100 में से100 अंक प्राप्त किए थे. राघव ने बताया कि वे रोज 8 से 12 घंटे पढ़ाई करते हैं. पढ़ाई के अलावा सिंगिंग और म्यूजिक में भी रुचि है.


राघव के पिता कीटनाशक दवा के व्यापारी हैं, वहीं दादा नर्मदा महाविद्यालय से प्राचार्य के पद से रिटायर हुए हैं. वहीं परिवार जनों का कहना है कि राघव शुरू से ही पढ़ाई में रुचि रखता था और प्रतिदिन पढ़ाई करता था इसी का नतीजा है कि नीट एग्जाम में ऑल इंडिया में 10वीं रैंक हासिल कर सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details