अशोकनगर। लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया चिलचिलाती धूप में गांव-गांव जाकर आम जनता से अपने पति ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए वोट की अपील कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया द्वारा किए गए विकास कार्यों का बखान किया.
चिलचिलाती धूप में रानी कर रही 'राजा' के लिए वोट की अपील, कहा सुख-दुख के साथी हैं सिंधिया जी - रैली
लोकसभा चुनाव के चलते प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया चिलचिलाती धूप में गांव-गांव जाकर लोगों से ज्योतिरादित्य सिंधिया को वोट देने की अपील कर रही हैं.
प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया ने अभी तक जिले की चंदकार विधानसभा पहुंचकर फतेहाबाद, महोली, नरसूखेड़ी, बदनावर, गहोरा, इंदौर, सिलपटी, पारसौल सहित कई गावों का दौरा कर जनसभा को संबोधित किया है. प्रियदर्शिनी राजे ने बताया कि चुनाव के मौसम में वोट मांगने के लिए भारतीय जनता पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी आपके बीच आ जाते हैं, लेकिन आपके दुख-दर्द में कोई काम नहीं आता है, लेकिन सासंद सिंधिया हर माह क्षेत्र के दौरे पर आते हैं और अपनी जनता के सुख-दुख में शामिल होते हैं.
चंदेरी के फतेहाबाद में वार्ड क्रमांक 19, 20, 21 के पार्षदों द्वारा आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में स्थानीय नेताओं ने भी संबोधित किया. प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया 22 से 27 अप्रैल तक स्थानीय किला कोटी स्थित पर्यटन विकास निगम की होटल में रात आराम करेंगी. दौरे के कार्यक्रम के अनुसार प्रतिदिन पूरे दिन चंदेरी और मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में जाकर जनता से वे रू-ब-रू होंगी.