बुरहानपुर। देशभर के साथ आज बुरहानपुर में भी लोकसभा चुनाव 2019 की मतगणना होनी है. बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने संजय नगर स्थित अपने निवास से काउंटिंग एजेंटों को तिलक, दही और गुड़ खिलाकर मतगणना स्थल के लिए रवाना किया.
बुरहानपुर: तिलक लगाकर, दही और गुड़ खिलाकर काउंटिंग एजेंटों को किया रवाना - Nandkumar Singh Chauhan
बीजेपी प्रत्याशी नंदकुमार सिंह चौहान ने संजय नगर स्थित अपने निवास से काउंटिंग एजेंटों को तिलक, दही और गुड़ खिलाकर मतगणना स्थल के लिए रवाना किया.
बता दें कि बुरहानपुर और नेपानगर विधानसभा की शासकीय जिजामाता पॉलिटेक्निक कॉलेज में सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु होगी. नंदकुमार सिंह चौहान का कहना है कि परंपरा है कि शुभ कार्य के पहले तिलक लगाकर दही और गुड़ व धनिया खिलाकर रवाना किया जाता है. उन्होंने जनता के आशीर्वाद और कार्यकर्ताओं की मेहनत से खंडवा लोकसभा सीट पर जीत का दावा किया. बीजेपी प्रत्याशी ने प्रदेश में सभी 29 सीटों पर बीजेपी की जीत के साथ ही केंद्र में एनडीए को भारी बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिर सरकार बनाने की बात कही है.