भोपाल। मध्यप्रदेश के आयकर छापों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. बुधवार को पीएम मोदी ने फिर बयान देते हुए कहा है कि जिस तरह से कांग्रेस का एटीएम कर्नाटक में है, अब मध्यप्रदेश में भी हो गया है. कांग्रेस के लोगों के घर से नोट बरामद हो रहे हैं.
पीएम मोदी के बयान पर मप्र कांग्रेस का पलटवार, कहा- मोदी खुद राफेल के एटीएम
मध्यप्रदेश के आयकर छापों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कांग्रेस पर हमला बोल रहे हैं. पीएम मोदी के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि पीएम मोदी खुद राफेल घोटाले के एटीएम हैं. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह और उनकी सरकार में मंत्री रहे लोग एटीएम हैं.
पीएम मोदी के बयान पर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा है कि पीएम मोदी खुद राफेल घोटाले के एटीएम हैं. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह और उनकी सरकार में मंत्री रहे लोग एटीएम हैं. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि नरेंद्र मोदी इन छापों के द्वारा राजनीतिक फायदा लेना चाहते हैं. असली एटीएम शिवराज के मंत्री और शिवराज सिंह खुद हैं. जिन्होंने व्यापमं घोटाला, पेंशन घोटाला, सिंहस्थ घोटाला, ई- टेंडर घोटाला, नर्मदा सेवा यात्रा और नर्मदा पौधरोपण घोटाला किया है.
नरेंद्र सलूजा का ये भी कहना है कि अगर केंद्रीय एजेंसी बीजेपी नेताओं के ठिकानों पर छापा मारेगी तो राफेल के जितने बैग पड़े हैं और भ्रष्टाचार के 30 हजार करोड़ निकलेंगे. सलूजा का ये भी कहना है कि राफेल घोटाले के एटीएम और शिवराज सिंह के मंत्रियों पर छापा पड़ेगा, तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी.